Property Registry
सिर्फ रजिस्ट्री से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक! ये एक जरूरी काम नहीं किया तो फंस सकते हैं सालों तक केस में
संपत्ति खरीदने के बाद केवल रजिस्ट्री कराना ही पर्याप्त नहीं होता, म्यूटेशन या दाखिल-खारिज कराना भी उतना ही जरूरी है। यह प्रक्रिया आपको प्रॉपर्टी का कानूनी और संपूर्ण मालिक बनाती है, जिससे भविष्य में किसी विवाद, धोखाधड़ी या टैक्स से जुड़े मुद्दों से बचा जा सके। म्यूटेशन के बिना रजिस्ट्री अधूरी मानी जाती है और आपके अधिकार भी असुरक्षित रहते हैं।